नौरंगा गंगा घाट पर पीपापुल पर काम करने के दौरान मजदूर की मौत
अनिल सिह
रामगढ़(बलिया) बैरिया थाना क्षेत्र के नौरंगा घाट पर गंगा नदी पर बन रहे पिपापुल पर काम करने के दौरान मजदुरो के मेठ का पैर फिसल गया । जिस कारण वह नदी की गहरायी में गिर गया। उस दौरान पिपापुल पर मौजूद अन्य कर्मचारियो ने देखा तो वह मोके पर ही उनकी तलाश शुरू कर दिया, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण तत्काल तलाशा नही जा सका। जिसकी सुचना मजदुरो ने पुलिस को दिया। सुचना पाकर थाना प्रभारी बैरिया गंगन राज सिहं, उपजिलाधिकारी बैरिया राधेशयाम पाठक, बिधायक सुरेन्द्र सिहं, कांग्रेस नेता सी बी मिश्रा आदि पहुचकर जाल डलवाया बहुत ही खोज के बाद लगभग 2 बजे पुलिस ने राजा राम को खोज निकाला जिसे देखकर डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। बैरिया निवासी राजाराम 50वर्ष के डुबने की सुचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया।और महिलाओ के रुदन चिकार से पुरा मुहला गमगीन हो गया ।