वायरल होता नफरत के सौदागर द्वारा की गई क्रूर हत्या का वीडियो.

(प्रहलाद गुप्ता)
कथित लव जिहाद के नाम पर हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया यह मामला राजस्थान के राजमंद इलाके का है| इस मामले में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति की उस वक्त उसकीं निर्मम हत्या कर दी जैसे पलक झपकते ही वो जगह शमशान बन गया हो रही एक विडिओ का वायरल सच बताता है||इस तस्वीर में ज़रा गौर देखिये की एक दो पहिया वाहन से युवक उतर रहा है वही अपने वाहन से फर्शा निकालकर हाथ में लेते ही आगे की ओर बढ़ता है| हत्या करने वाला युवक रास्ते से जा रहे युवक के पीछे पीछे जाता है और कुछ दूर पहुँचते ही फ़र्शे से अपने आगे वाले व्यक्ति के सर पर वार करता है| और वो व्यक्ति वही गिर जाता है| उसके बाद हत्यारा फिर अपने वाहन से एक धाधार हथियार निकालता है| फिर गिरे हुए व्यक्ति के पास जाकर उसके गर्दन पे मारता है| फिर तीसरी बार अपने वाहन से गैलन भरा हुआ ज्वलनशील लिक्विड पदार्थ निकालता है| और उस अधमरे व्यक्ति के ऊपर डालकर उसे माचिस से जला देता है| और हत्यारा ललकारते हुए बोल रहा है जिहादियों देश छोड़कर भाग जाओ  जिहाद ख़त्म करदो नहीं तो हाल यही होगा ये सारा मामला कैमरे में कैद कर रहा था हत्यारा शम्भू लाल रैगर का कोई करीबी इससे यह साबित होता है की ये विडिओ पूरी विधिविधान से बनवाई गयी है| वायरल करने के लिए
क्या कहा राजस्थान डीजीपी ओ पी गल्होत्रा ने
इस मामले में सच है।की टीम ने जानकारी एक समाचार पत्र में प्रकाशित हुए समाचार दिनांक 8-12-2017 को जानकारी के अनुसार राजस्थान के dgp op  गल्होत्रा ने बताया की आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में केश दर्ज कर लिया गया है| जांच के साथ और भी गंभीर धाराएं जोड़ी जाएंगी उन्होंने कहा की यह जघन्य अपराध है|यकीन नहीं होता एक इंसान इस तरह का अपराध को अंजाम दे सकता है|
क्या कहता है हत्यारा शंभूलाल रैगर 
पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारा शम्भू लाल सैगर द्वारा बताया गया की इस हत्या की विडिओ वो अपने नाबालिग भांजे से बनवाया था यही नहीं वारदात के वक्त उसकी मानसिक रूप से कमजोर बेटी का होना भी प्रकाश में आया है| और पुलिस ने वीडियो बनाने वाले बच्चे को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *