योगी की पत्नी होने का दावा कर रही थी वह, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
आफताब फारुकी.
सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला को उस समय गिरफ्तार किया जब वो योगी आदित्य नाथ का काफिला सभा स्थल से जब मंदिर पूजा के लिए निकला था. तभी रास्ते में काफिले को रुकवाने के लिए आंगनबाड़ी संघ की जिलाध्यक्ष नीतू सिंह काफिले को रोकने की कोशिश कर रही थी. ज्ञातव्य हो कि नीतू सिंह खुद को योगी की पत्नी होने का दावा कर रही है. इसी दावे के तहत वह काफिला रोकना चाहती थी तभी पुलिस हरकत में आई और सीएम की पत्नी होने का दावा करने वाली नीतू सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
इसी बीच नीतू और पुलिस में झड़प भी हुई. जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उसको थाने ले आई. इतना ही नहीं आंगनवाडी संघ की जिला अध्यक्ष नीतू सिंह करीब दो महीने से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी है. महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों को पूरा न होते देख संघ की जिलाध्यक्ष ने पिछले दिनों ही साथी महिला कर्मचारी को सीएम योगी की फ़ोटो पहनाकर शादी रचाई थी. जिसके बाद आज वो सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ जाने के लिए नैमिष आई थी. जहाँ सीएम योगी आदित्य नाथ का कार्यक्रम था
सीतापुर से 35 किमी दूर तीर्थ स्थल नैमिषारण्य में चल रहे दो दिवसीय नैमिषेय शंखनाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला जैसे ही सभा को सम्बोधित करने के बाद मंदिर जाने के लिए निकला, उसी के बाद रास्ते मे आंगनबाड़ी संघ की जिलाध्यक्ष और उनकी साथी कर्मचारियों ने सीएम के काफिले को रोकने के प्रयास किया. लेकिन सुरक्षा में लगी पुलिस ने पहले ही उन्हें हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस की महिला आंगनबाड़ी कर्मचारियों से झड़प भी हुई. लेकिन पुलिस ने सभी महिलाओं को हिरासत में लेकर महिला थाने भेज दिया है. इस मामले पर जब पुलिस के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वो कुछ भी बोलने से बचते नजर आये.