राशन बेचने के मामले मे कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
उमेश गुप्ता
बलिया : बिल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के खूटाबहोरवा गाँव के लगभग तीन दर्जन ग्रामीणों ने कोटेदार के ऊपर खाद्यान्न का राशन व मिट्टी तेल को खुले बाजार में बेचने का आरोप लगाया है lग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि कोटेदार जयराम राजभर ने छ माह से राशन व तीन माह से मिट्टी का तेल का उठान करके गांव में न बाटकर खुले बाजार में बेच देता है l यदि राशन कभी- कभार बाटा भी जाता है तो 25 रुपये किलो के हिसाब वितरीत किया जाता हैl ग्रामीणों के विरोध करने पर कोटेदार द्वारा अपशब्द का भी प्रयोग करता पत्र में उदयभान, श्रीकांत सुनीता चिन्ता निर्मला विजय विमला महाबल, श्रीराम सूर्यभान राजकुमार नीतू जगजीवन तिलेरसी धाना बिंदू पुष्पा आदि के हस्ताक्षर हैं