बिहार : महिला शराब कारोबारी को जेल
गोपाल जी.
भागलपुर नाथनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार अहले सुबह शुक्रवार को मिर्गियासचक में कुंदन चौधरी के घर छापेमारी कर 10 लीटर देशी शराब बरामद किया। पुलिस ने शराब कारोबारी कुंदन चौधरी की पत्नी पुष्पा चौधरी को गिरफ्तार किया है। मामले पर नाथनगर इंस्पेक्टर मो जनिफउद्दीन ने बताया कि महिला के शराब बेचने की गुप्त सूचना उन्हें मिली थी। जिसके आधार पर छापेमारी की गयी और कारोबारी पुष्पा चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। महिला पुलिस को बुलाकर पुष्पा को थाना लाया गया जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पहली बार बनाई थी शराब
कारोबारी पुष्पा ने मीडिया को बताया कि उसने पहली बार देशी शराब घर पर बनायी थी। पति कुंदन चौधरी बाहर कमाते है। दो छोटे छोटे बच्चे है उनके पालन पोषण के लिए शराब का काम करना पड़ा। पति की कमाई से ठीक से घर तक नही चल पाता था। जिस वक्त पुलिस पुष्पा को जेल ले जा रही थी दोनों नन्हे बच्चे मां से अलग नही हो रहे थे। मोहल्ले के कई महिला व पुरुष इस दौरान पुष्पा को देखने के लिए थाना पहुंचे हुए थे।