अतिक्रमण मुक्त होगा बांसडीह मार्ग, अतिक्रमणकारियों में मची खलबली
बलिया ।। बांसडीह मार्ग के किमी एक से तीन तक यानी टीडी कालेज चौराहा से मिड्ढी चौराहा, महुआ मोड़, एनसीसी तिराहा से होते हुए परिखरा स्थित पार्क इन होटल तक सड़क के दोनों किनारे अब जल्द ही अतिक्रमण मुक्त हो जाएंगे। जी हां, इसके लिए लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड ने सड़क के दोनों तरफ किए गए स्थाई व अस्थाई निर्माण तत्काल हटाने की चेतावनी दे दी है। इसके तहत निर्माण खंड ने सभी अवैध कब्जाधारियों को 27 दिसंबर का अंतिम दिए हैं। इस दिन तक यदि सभी स्थाई व अस्थाई निर्माण नहीं हटाए गए तो विभाग अभियान चलाकर इसे हटाने का काम करेगा। ऐसे में विभाग से मिली चेतावनी के बाद इसके जद में आने वाले 80 अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप की स्थिति है। इसके जद में कई स्थाई निर्माण भी आ रहे जिनके हटने पर वाकई में उक्त मार्गों का कायाकल्प हो जाएगा। इसमें हरपुर व मिड्ढी चौराहा तक ही करीब 39 लोग इसकी जद में हैं। इसके अलावा माधोपुर से तिखमपुर तक के बीच में कई गुमटी, टीन शेड व स्थाई निर्माण हैं जो हटेंगे। इसके तहत सबसे अधिक तोड़फोड़ महुआ मोड़ व मिड्ढी चौराहे पर ही होना है। ऐसे में इसे लेकर इसके जद में आने वाले लोगों में खलबली की स्थिति है।