बाल विवाह पर मुखर हुई बिहार की बेटियाँ
अनिल कुमार
सीएम नीतिश कुमार के बाल विवाह के खिलाफ चलाये जा रहा मुहिम अब रंग लाने लगा है। राज्य की किशोर उम्र की लड़कियाँ अब न सिर्फ कच्ची उम्र में विवाह का विरोध करने लगी हैं, बल्कि इसके प्रति घरवालों को भी जागरूक कर रहीं है।
महिला हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों से अंदाजा लगाया जा रहा कि बेटियाँ कम उम्र मे ब्याह के प्रति मुखर हुई है। अभी तीन माह में महिला हेल्पलाइन में जहाँ पन्द्रह बाल विवाह के मामले दर्ज किए गए। पूरे बिहार मे 153 बेटियाँ इस बार बाल विवाह की शिकार होने से बच गई।
महिला हेल्पलाइन की काउंसलर साधना सिंह का कहना है कि लड़कियाँ अब बाल विवाह की भनक लगते ही सूचना दे रही है । इनलोगों के मदद से लगभग बारह बाल विवाह शादी तय होने से पहले रोके गये हैं।