गोपालगंज के सासामुसा चीनी मिल के बॉयलर फटने से तीन की मौत, 9 बुरी तरह झुलसे

साकिब अहमद.

गोपालगंज के सासामुसा चीनी मिल में एक बड़े हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में 9 के करीब लोगों के बुरी रुप से झुलसने की खबर है. गंभीर रुप से घायलों को पटना से पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना के बारे बताया जा रहा है कि मध्य रात्रि करीब साढ़े बारह बजे चीनी मिल का बॉयलर टैंक अचानक ओवर हीट होने की वजह से फट गया, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है.

मृतकों में कुचायकोट के खजुरी निवासी अर्जुन कुमार कुशवाहा, कुचायकोट के बाणी खजुरी निवासी कृपा यादव और यूपी के पढरौना निवासी 60 वर्षीय मो शमसुद्दीन शामिल है. मोहम्मद शमसुद्दीन इस मिल में पिछले 40 साल से टरबाइन चलाने का काम करते थे. मृतक अर्जुन कुमार कुशवाहा के भाई अरुण कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी इसी जगह पर बॉयलर पाइप फट गया था. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से रिपेयर किया गया था. मिल कर्मी कई बार पुरानी मशीनों को बदलने और कार्यस्थल पर इंजीनियर को तैनात करने की मांग करते थे. लेकिन मिल प्रबंधन के द्वारा कोई कारवाई नहीं की गयी. जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है.

मृतक कृपा यादव के बेटे अनिल कुमार यादव के मुताबिक सात दिन पहले भी हादसा हुआ था. जिसमे कई लोग जख्मी हो गए थे. बावजूद इसी जर्जर मशीन से जबरन काम करवाया जा रहा था. ससामुसा चीनी मिल हादसे में तीन लोगों के मरने की जहा अधिकारिक पुष्टि की गयी है. वही प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक घटनास्थल पर अभी भी कई शव पड़े हुए है. लोगों के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों की संख्या 9 के करीब है लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है. बॉयलर से गर्म पानी का रिसाव हो रहा है. जिसकी वजह से घटनास्थल की दूसरी तरफ जाना मुश्किल है और यही वजह से है मौत का सही आंकड़ा नहीं मिल रहा है.

वहीं 9 लोगों को गंभीर हालत में गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां से अभी तक सिर्फ 3 लोगों को ही पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया है. जबकि सदर अस्पताल में भर्ती सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना बीती रात करीब सवा ग्यारह बजे की है. जब गन्ने की पेराई का काम चल रहा था. तभी बायलर टैंक में जाने वाली बायलर पाइप फट गया. पाइप के फटने से जबरदस्त धमाका हुआ. इस धमाका से आसपास के कई मशीन क्षतिग्रस्त हो गए. जबकि जो लोग इस बायलर टैंक के समीप काम कर रहे थे. उनके शारीर के परखच्चे उड़ गए. मौके पर कई थानों की पुलिस और आला अधिकारी कैम्प कर रहे है.

गोपालगंज सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ ए के चौधरी के मुताबिक अस्पताल प्रशासन पूरी तरह चौकस है. यहां एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है. घायलों का प्राइमरी ट्रीटमेंट किया जा रहा है. अभी जो लोग घायल हुए हैं उनमे मोहम्मद हरुल, पारसनाथ प्रसाद, बिकरमा यादव, रविन्द्र यादव, मो. हसमुद्दीन, चंद्रदेव प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, बका यादव शामिल हैं

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *