जनपद का माडल नगर पंचायत बनकर रहेगा बिल्थरारोड, पार्क का भी मिलेगा तेाहफा

उमेश गुप्ता.

बलिया.बिल्थरा रोड स्थानीय आदर्श नगर पंचायत के लगातार दूसरी बार निर्वाचित चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि नगर को जल्द ही पार्क का तोहफा मिलेगा। जिसका निर्माण आधा से अधिक पूरा हो गया है। नगर के विकास के लिए देखा गया हर सपना पूरा होगा और किए गए वादे को समय रहते पूरा कर लिया जायेगा। उन्होने कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि जनपद में बिल्थरारोड माडल नगर पंचायत बनकर रहेगा।

चेयरमैन गुरुवार को नगर के सिविल लाइन मुहल्ले में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। कहा कि जिलाधिकारी के समक्ष हुयी बैठक में गन्दे पानी की जल निकासी की समस्या से अवगत कराया गया है। जिलाधिकारी ने पूरा भरोसा दिया कि पूरी मदद दी जायेगी आप जनहित के काम करायें। नगर पंचायत की पहली बैठक में ही डोर टू डारे कूड़ा कलेक्शन का प्रस्ताव पारित किया।

विना ही नाम लिये अपने ही दल के क्षेत्रीय विधायक को आड़े हाथो लिया ही नही बल्कि उनके ऊपर लूट खसोट करने का भी आरोप लगाया कहा कि मेरे खिलाफ मिशन में लग गया है। आरोप लगाते हुए कहा कि वह नही चाहता है कि बिल्थरारोड का विकास हो। कहा कि जनसेवा करने के नाते मुझे भारी बहुमत से जीत मिली है। मुझे आपके सहयोग की भी आवश्यकता पड़ सकती है। यह भी कहा कि बैठक में जिलाधिकारी से इस बात पर भी जोर दिया गया है कि एक शिकायती पत्र पर आप द्वारा जांच बैठा दिया जाता है। अच्छा होता कि कोई भुगतान करने से पूर्व ही जांच करा ली जाती। ताकि किसी के शिकायत पर दोबारा जांच कराने की नौबत ही नही आती।

गुप्त ने कहा कि लोगों के मिल रहे अपार सम्मान से वे लगातार जनता के ऋणी होते जा रहे है। जिसे वे विकास के जरिए पूरा करने की पूरी कोशिश करेगें, और लोगों के भरोसे के बूते हर बाधाओं को पार करने का काम करेगें। आयोजकों की ओर से अरुण कुमार श्रीवास्तव ने दिनेश कुमार गुप्त को ऊनी साल भेंट कर सम्मानित किया।  समाजसेवी अरुण श्रीवास्तव, शमशेर गुप्ता, धीरज गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, नंदलाल जायसवाल, पुनीत गुप्ता, अमरचंद्र श्रीवास्तव, ध्यानचन्द श्रीवास्तव, आरबी सिंह आदि ने निर्वाचित चेयरमैन दिनेश गुप्ता संग निर्वाचित सभासद पिक्की वर्मा, राममनोहर गांधी, सुनील कुमार टिंकू, सुबेदार भाई, सुधीर मौर्या, परवेज हमजा गुड्डू, मिथिलेश कुमार, कमलेश राजभर को बैज व माला पहनाकर सम्मानित किया।

समारोह को अरुण श्रीवास्तव, जयप्रकाश बरनवाल, शिवकुमार जायसवाल, हरिशंकर तिवारी, सुमंत राय आदि ने संबोधित किया। अरशद हिंदुस्तानी ने स्वागत गीतों से नवाजा। समारोह में समाजसेवी अशोक जायसवाल, राजीव अग्रवाल, विजय शंकर मौर्य, शिवदत्त राम, ओमप्रकाश गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी देवेन्द्र सिंह व संचालन विजय मद्धेशिया ने किया।

 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *