सिवान में बिहार बंद के आहान पर चक्का जाम, आवागमन ठप, देखे कुछ तस्वीरे
सिवान. गिट्टी बालु कारोबारियों के समर्थन मे बिहार बंद को लेकर गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरा शहर के कई चौक चौराहों को अवरुद्ध कर दिया
जिसमें सिवान शहर में आवागमन ठप हो गया जिला अध्यक्ष परमात्मा राम विधायक हरिशंकर यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री औधबिहरी चौधरी ,जिला किसान सेल के अध्यक्ष संजय कुशवाह ,जिला महासचिव अदनान अहमद ,छात्र नेता मोहम्मद सना रंजित यादव ,बबन यादव ,अली हुसैन,युवा नेता मोहम्मद कैफ़ उर्फ़।
बंटी व युवा राजद के नेताओं के नेतृत्व मे सैंकड़ों राजद समर्थकों ने सड़क को जाम कर आवाग़म पुरी तरह ठप कर दिया जिससे सिवान मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही सभी छोटे बढ़े बाज़ारों को सुबह से ही बन्द करा दिया गया था ।इस बार की बंदी को राजद कार्यकर्ताओं द्वार शांतिपूर्ण बंदी बताया जा रहा है