राम जानकी मन्दिर से 300 वर्ष पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां चोरी
अंजनी राय
बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के महरेव गाँव स्थित राम जानकी मन्दिर से लगभग 300 वर्ष पुरानी अष्टधातु की छः मूर्तियाँ रविवार की रात चोरों ने गर्भ गृह का ताला तोड़ कर चोरी कर लिया।
नगर पंचायत चितबड़ागॉव से लगभग डेढ़ किमी दूरी पर महरेव गांव की उत्तर कुटी के नाम से प्रसिद्ध राम जानकी मन्दिर स्थित है। मन्दिर के गर्भ गृह में अष्टधातु निर्मित राम लक्ष्मण जानकी बलराम कृष्ण एवं लाला जी की लगभग 12 कि ग्राम वजन की मूर्तियाँ लगभग 300 वर्ष पूर्व स्थापित की गयी थीं। चोरों ने गर्भ गृह के बाहर लगे चौनल का ताला तोड़ने के बाद गर्भ गृह मे लगी खिड़की के राड को गैस कटर से काटकर प्रवेश किए। चोरों ने सबसे पहले मन्दिर की रखवाली में बाहर सो रहे 70 वर्षीय इन्द्राशन उर्फ खटाई का हाथ पैर चारपाई में बॉध दिया और आराम से मूर्तियाँ चोरी कर निकल गये। इन्द्राशन केशोर मचाने पर पहुंचे आस पास के लोगों ने रात लगभग 1 बजे पुलिस को सूचना दी। सन 2003 मे भी मूर्तियों की चोरी हुई थी कुछ दिनों बाद पुलिस ने मूर्तियां बरामद कर लिया। इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है।