विवाहिता ने मायके मे क्यों लगाई फांसी
अन्जनी राय /संजय ठाकुर
मऊ। घोसी थाना अंतर्गत कारीसाथ में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि नीलम गोंड पत्नी सुजीत गोंड 20 वर्ष की शादी नौ महीने पहले लाटघाट घाघरा जनपद आजमगढ़ में हुई थी। एक के बाद विदाई कराकर अपने मायके कारीसाथ चली आई। इसी महीने में दोगॉ जाने का दिन पड़ा हुआ था। लेकिन अक्सर मां से किसी बात को लेकर तूं-तू मै-मैं होती रहती थी। बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे किसी बात को लेकर मायके में ही फॉसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।