वाह रे बलिया का जिला अस्पताल – ट्रामा सेंटर तो है, लेकिन मरीजों को ले जाने के लिए स्ट्रेचर नही है
बलिया।। यूपी के सरकारी अस्पताल हो या फिर ट्रॉमा सेंटर मरीजों की जिन्दगी के साथ किस कदर खिलवाड़ किया जा रहा हैइसका नज़ारा देखने को मिला बलिया जनपद के ट्रॉमा सेंटर में जहा अपने मरीज को परिजन इलाज के लिए गोद में उठा कर ले जा रहा है, ट्रॉमा सेंटर में पहुँचते ही देखता हैं कि डॉक्टर की कुर्सी खाली पड़ी हैं। ट्रॉमा सेंटर में जन सुबिधाओ का घोर आभाव है ।
यूपी के बलिया से यह तस्वीर देख कर आप भी हैरान हो जायेंगे कि सरकारे बड़े – बड़े दावे करती है।कि स्वास्थ सेवा बेहतर हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है । जी हाँ यह साधु अपनी माँ को गोद में उठाकर मरीज को इलाज के लिए ले जा रहा है जिसको ट्रॉमा सेंटर में जन सुबिधाओ का कोई लाभ नही मिला था।
साथ ही चिकित्सालय के कर्मचारी कितने संवेदनहीन हो गए हैं। जो अपने मरीज को लेकर काफी देर से इलाज के लिए भटक रहा हैं। लेकिन कोई इसका मदद करने वाला नही हैं । जिला अस्पताल के अधीक्षक से बात किया गया तो उनका कहना था कि मरीज ने हमे कोई सुचना नही दी है। लेकिन हमे आपके माध्यम जानकारी हुई हैं और कार्यवाही की जाएगी।
यूपी में सरकार बदली, निजाम बदली लेकिन यह तस्वीर तो यही बता रही है कि बलिया में परिवर्तन कि कोई असर नही दिख रही । आखिर कब तक मरीजो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जायेगा।