कोहरे के चलते ट्रकों की भिड़ंत, तीन की मौत
फतेहपुर. उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर दिन प्रतिदिन हादसों का सबब बन रहा है। शुक्रवार को फतेहपुर में दूसरे दिन ट्रकों की सीधी भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक दूसरे हादसे में ट्रकों की हुई टक्कर में कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए पोस्टमार्टम भेज दिया।
मौरंग लादकर एक ट्रक अमौली से जहानाबाद और लकड़ी से भरा दूसरा ट्रक जहानाबाद से अमौली की ओर जा रहा था। ट्रकों के फतेहपुर में जहानाबाद के बेरनई गांव के पास पहुंचे ही सीधी टक्कर हो गई। ट्रकों में हुई टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण हाइवे पर दौड़कर पहुंचे और दुर्घटना देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। इस दौरान मौंरंग वाले ट्रक में बैठे के दो लोगों और लकड़ी लदे ट्रक के चालक की मौत हो गई।
जबकि हादसे में खागा निवासी ट्रक का चालक भूपेन्द्र सिंह व दूसरे ट्रक का खलासी रायबरेली निवासी गुड्डू घायल हो गये। चुकी थी। पुलिस ने ट्रक नम्बर के आधार पर ट्रक मालिकों को हादसे की जानकारी देते हुए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसी तरह से फतेहपुर-जहानाबाद हाइवे पर दूसरी दुर्घटना हुई। जिसमें दो ट्रक आपस में टकरा गये। इस हादसे में चालक समेत चार लोग घायल हो गये। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराते हुए क्षतिग्रस्त ट्रकों को हाइवे से हटवाते हुए जाम खुलवाया।।