रानीपुर थाने में बहराइच पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर जी ने खुद फावड़ा चलाकर कर पेड़ लगाया
बहराइच पुलिस अधीक्षक ने रानीपुर थाने में नवनिर्मित थानाध्यक्ष कक्ष का उद्घाटन पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक नगर, रिसिया क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर, नगर क्षेत्राधिकारी अतुल यादव सहित थाने के तमाम पुलिस अधिकारी रहे मौजूद रानीपुर थानाध्यक्ष आर० के० शुक्ला ने महज कुछ माह के भीतर ही किया थाने का शुन्दरीकरण पुलिस अधीक्षक ने स्वयं फावड़ा ले बृक्ष लगाने के लिये बनाया गड्ढा उद्धघाटन समारोह में थानां परिसर में पीपल और बरगद के पेड़ों को लगाया गया है