दुस्साहस – जा रहे थे अवैध शराब लेकर, कोशिश किया पुलिस कर्मियों को कार से कुचलने की, सभी गिरफ्तार

जावेद अंसारी.

वाराणसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामींण के निर्देश के क्रम मे अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश का पालन करते हुए दिनांक 23/12/17 को संदिग्ध वाहन/व्यकतीयों के भदवर तिराहे पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर दो वाहन में कुछ लोग अवैध शराब लेकर इलाहाबाद की तरफ से बिहार की तरफ जाने वाले हैं की सूचना पर रोहनिया पुलिस को उस वक्त सफलता मिली उप निरीक्षक जनार्दन यादव द्वारा मय पुलिस बल के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम बंदेपुर पर वाहनों की चेकिंग प्रारंभ किया गया तो कुछ समय बाद एक Bolero गाड़ी वाले अदद Swift VDI आता हुआ दिखाई दिया तो उसे रोकने का इशारा किया गया तो वाहन को ना रोक कर दोनों चालकों द्वारा गाड़ी की स्पीड को बढ़ाकर पुलिस टीम जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया

पुलिस टीम की सजगता से कोई हताहत नहीं हुआ दोनों वाहनों का पीछा कर परंतु चौराहे पर जाम की स्थिति होने के कारण गाड़ी रोककर चालक व खलासी भागना चाहे। की पुलिस टीम द्वारा मौके पर दोनों चालक व खलासी को पकड़ लिया गया. पूछताछ करने पर पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि Bolero गाड़ी व Swift VDI अवैध शराब लदी जिसे बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे।

पकड़े गए अभियुक्त बंटी उर्फ बबली शाह पुत्र जवाहर शाह निवासी सिविल लाइन थाना टाउन जनपद बक्सर बिहार , दूसरा अभियुक्त उपेंद्र पुत्र बिहारी निवासी कर पुरवा थाना मोहाफिसिस जिला आरा बिहार , तथा तीसरे अभियुक्त दीपक यादव पुत्र लाल बाबू यादव निवासी सिविल लाइन थाना टाउन जिला बक्सर बिहार के रहने वाले हैं। जिनके पास से एक अदद Bolero नंबर JH 03 D 4746 , एक अदद स्विफट VDI नम्बर BR 01 AE 5001 तथा 32 पेटी अवैध शराब बरामद हुआ है

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *