लखीमपुर खीरी – सड़क हादसे में तीन की मौत
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है ।ताजा मामला मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के हरि नगर कस्बे का है यहां तेज रफ्तार से जा रहा एक टैंकर बाइक सवार पति पत्नी को टक्कर मारकर रौंदने के बाद सड़क के किनारे स्थित एक दुकान में घुस गया। हादसा इतना भीषण था कि पति पत्नी और उनके बाइक ट्रक के निचले हिस्से में फंसकर करीब 1 किलोमीटर तक घिसटती रही ।हादसे में दंपति समेत एक अन्य की दर्दनाक मौत हो गई जबकि टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में भर्ती कराया गया है ।
इसमें बाइक सवार पत्नी जो एएनएम के पद पर मितौला मे तैनात है उनकी भी मौत हो गई।फि लहाल पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए दंपति केशव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं ।लेकिन हादसे के बाद बड़ा सवाल यही है कि आखिर खीरी में कब थमेंगे सड़क हादसे।