बलिया के प्रमुख समाचार अंजनी राय के साथ

शांतिपूर्ण मतदान पर मानवाधिकार एसोसिएशन ने दी बधाई, अध्यक्ष बोले, मतदान सर्वोत्तम मानवाधिकार
बलिया : रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन यूनिट बलिया के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा.आरआर प्रसाद की अध्यक्षता में संस्था के पदाधिकारियों एवं मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की अर्द्धमासिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सामूहिक रूप से जिला बलिया सहित पूर्वांचल के सामान्य जनता जनार्दन को उ0प्र0 विधानसभा चुनाव – 2017 के छठवें चरण में बढ़ चढ़कर भाग लेने, सफल बनाने व गुड सेकेण्ड से पास होने पर हार्दिक बधाई दी गयी। अध्यक्ष आरआर प्रसाद ने कहा कि मतदान सर्वोत्तम मानवाधिकार है। संचालक उमेश कुमार वर्मा ने कहा कि मतदान करना हमारे देश के प्रति सच्ची सेवा है।

शांतिपूर्ण मतदान होने से क्षेत्र में सर्वत्र खुशी
बलिया : गड़हांचल क्षेत्र में शनिवार के दिन विधानसभा का चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। इस क्षेत्र में कही किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही हुयी। इससे क्षेत्र में खुशी व्याप्त है। इस क्षेत्र में सुबह ७ बजे से मतदान शुरू हुआ और निर्धारित समय पर सकुशल सम्पन्न हुआ। वही इस क्षेत्र में ५८ प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाता अपने मत का प्रयोग करने में पीछे नही हटे बल्कि मतदान करन के लिए कड़ी धुप में कतार में लगकर अपना बहमूल्य मत का सदुपियोग किये। हालांकि नसीरपुर मठ ग्राम सभा में एवीएम मशीन खराब हो जाने के वजह से इस ग्राम सभा में आधे घण्टे देर से मतदान शुरू हुआ।
ब्लाक समन्वयकों की विकास भवन में बैठक सोमवार को
बलिया : साक्षर भारत योजना से जुड़े ब्लाक समन्वयकों की बैठक सोमवार को विकास भवन स्थित जिला लोक शिक्षा समिति के कार्यालय पर सुबह 10 बजे से होगी। इसमें सभी ब्लाक कोआर्डिनेटर भाग लेंगे। बैठक में 19 मार्च को होने वाली साक्षारता परीक्षा के बारे में चर्चा की जायेगी। 
जनपद के प्रत्येक गांव में चयनित निरक्षरों की पहचान कर उन्हें ग्राम पंचायत स्तर पर गठित लोक शिक्षा समिति पर कार्यरत प्रेरकों के माध्यम से साक्षर बनाया जाता है। अगस्त में हुई परीक्षा के बाद नव साक्षरों की परीक्षा सभी लोक शिक्षा केन्द्रों पर 19 मार्च को होगी। इस परीक्षा में वही नव साक्षर भाग लेंगे जिनके पास आधार कार्ड होगा। सभी नव साक्षरो को आधार कार्ड से जोड़ने का निर्देश प्रेरकों को दिया जा चुका है। पंच वर्षीय यह योजना 31 मार्च को समाप्त हो रही है। सभी नव साक्षरों से कहा गया है कि वे अपने-अपने गांव में प्रेरकों से सम्पर्क कर परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर 19 मार्च को होने वाली परीक्षा में वे शामिल नहीं हो सकेंगे।
नाली के विवाद में जमकर हुई मारपीट, मां-बेटी घायल
बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के कटारिया गांव में रविवार की सुबह नाली के विवाद में हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष के मां बेटी घायल हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस घायल मां बेटी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज तथा मेडिकल कराया गया कटरिया गांव निवासी ललिता देवी (60) पत्नी मंगल राजभर एवं पुत्री सुनीता (22) पत्नी जितेंद्र घायल हो गई। बताया जा रहा है कि सरकारी नाली में पानी बहाव को लेकर विवाद हुआ था। जिसे पड़ोसी के लड़कों ने अचानक घर पहुंच उन लोगों को मार पीट घायल कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मारपीट में युवक घायल, पुलिस जांच में जुटी
बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र के कोठिया निवासी दीपक कुमार 20 साल पुत्र पारसनाथ को रविवार की सुबह किसी बात को लेकर अज्ञात तीन बाइक सवार युवको ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस घायल युवक को जिला अस्पताल भेज कर मेडिकल तथा उपचार कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ट्रक की टक्कर से युवक घायल
बलिया : बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के पालीटेक्निक स्कूल चौराहे के समीप रविवार की सुबह एक साइकिल सवार युवक को ट्रक ने मारी टक्कर। जिसमें साईकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। उधर ग्रामीणों ने ट्रक के शीशे को तोड़ फोड़ कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित ट्रक को पकड़ अपने कब्जे में ले लिया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *