अगर लालू जी BJP से हाथ मिला लेते तो वो आज हिंदुस्तान के राजा हरिशचंद्र होते – तजेस्वी
गोपाल जी
बहुचर्चित चारा घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की रांची अदालत की ओर से दोषी करार दिए गए राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो, बिहार के पूर्व सीएम और रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव फिलहाल जेल में हैं। उनके जेल जाने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अब उनके राजनीतिक जीवन की इतिश्री हो गई है। हालांकि लालू के बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इन सब कयासों को दरकिनार किया है। तेजस्वी ने एक ट्वीट कर कहा कि- ‘अगर लालू जी BJP से हाथ मिला लेते तो वो आज हिंदुस्तान के राजा हरिशचंद्र होते। तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला हो जाता अगर लालू जी का DNA बदल जाता।’ तेजस्वी यादव ने कहा कि विरोधियों का मानना है कि लालू यादव को जेल जाने के बाद समाप्त हो गए हैं। वे बेहद गलत हैं। बिहार के लोग परेशान हैं, वे इस पर एक मजबूत जवाब देंगे।
बता दें कि लालू के जेल जाने पर उनके बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘लालू एक व्यक्ति का नाम नहीं है, बल्कि एक विचारधारा है। हमें कोई चिंता नहीं है। हमें न्याय जल्द ही मिलेगा और वो जेल से बाहर आ जाएंगे।’
इससे पहले राबड़ी देवी ने कहा था कि लालू के दिल का ऑपरेशन हुआ है और इसलिए उन्हें पति की सेहत की सबसे ज्यादा चिंता है। राबड़ी ने कहा, ‘साहेब की तबियत खराब रहती है। वो दिल के मरीज हैं और उनके दिल का बड़ा ऑपरेशन भी हुआ है।’ राबड़ी देवी ने आगे कहा कि वो खुद दवा भी नहीं खाते हैं और इसके लिए उन्हें किसी की मदद की जरूरत होती है। ‘वहां वो किस तरह से दवाएं लेंगे। यही सबसे बड़ी चिंता है।’