मऊ के चारो विधान सभाओ में शांतिपर्ण मतदान हुआ सम्पन्न,जनपद में 60.29 प्रतिशत मतदान
संजय ठाकुर
मऊ : विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 मतदान शनिवार को सकुशल सम्पन्न हो गया। 353-मधुबन में 58.09 प्रतिशत, 354-घोसी में 62.07 प्रतिशत, 355-मुहम्मदाबाद में 59.89 प्रतिशत 356-मऊ में 61.14 प्रतिशत एवं पोस्टल वैलेट द्वारा मत 0.003 प्रतिशत रहा।
जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुनिराज द्वारा प्रातः 07:00 बजे डूमराव मतदान केन्द्र पर निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में सभी दिव्यांगजनो का चिन्हिकरण कर सभी बूथों पर व्हील चेयर उपलब्ध करायी गयी थी तथा वहां पर दिव्यांग मित्र की नियुक्ति की गयी थी जो लोग दिव्यांगजनो को व्हीलचेयर से लाकर उनका मतदान कराया गया।
जिलाधिकारी द्वारा डूमराव बूथ पर पाॅच दिव्यांग तथा इस बार पहली बार मतदान कर युवाओ को बधाई दी कि वे लोग अपना मत इस बूथ पर सबसे पहले डाला गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनीधापा इण्टर कालेज, डी0सी0एस0के0 डिग्री कालेज, तालुमुद्दीन इण्टर कालेज, ख्वाजाजहांपुर, बाल निकेतन सहित सम्बन्धित बूथो का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिये गयें।