अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों – रंगारंग कार्यक्रम संग छात्रों ने किया नव वर्ष का आगाज
पीजी कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
बलिया : बिल्थरा रोड कर चले हम फिदां, जान-ए-वतन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों… के धुन बजते ही पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गुंज उठा। मौका था नववर्ष के मौके पर स्व. केशव प्रसाद पीजी कालेज में रंगारंग कार्यक्रम का। जहां छात्र कलाकारों ने अनेक कार्यक्रम की प्रस्तुति की और जमकर तालियां बंटोरी।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने दीप जलाकर किया। जिसके बाद दिव्यकला ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। शिखा गुप्ता ने दहेज गीत, प्रियंका ने नृत्यकला, आनंद ग्रुप कामेडी से लोगों का मन मोह लिया। वहीं लट-पट, लट-पट कमल दामिनी… की गीत पर आकर्षक नृत्य पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई।
इसके अलावा दिव्यकला, विमलेश, रेणुन, तमन्ना, आरिबा, संगीता यादव, शिखा गुप्ता, प्रियंका, कमाल, रवि, राजन, जावेद, मंशा पटेल, आरती सिंह, पल्लवी एंड प्रिया पार्टी, गरिमा शुक्ला, पंकज मोहित, अमित, जावेद, किशन, चंद्रमल, आंचल, आरिफ, रेणु शर्मा, जहांगीर, धर्मेंद्र, उमेहोनी, अंजली, आयुशी, तरन्नुम, परमात्मा, नौरीन, दिव्या, प्रियंका, प्रतिभा तिवारी, वैष्णवी, पूजा, सपना, वासित कमाल, गरिमा शुक्ला आदि ने भी गीत, संगीत, नाटक आदि का सजीव मंचन किया। समारोह की अध्यक्षता अध्यक्षता डा. रामजन्म पांडेय ने की। अंत में कलाकारों को प्रबंधक इंद्र प्रताप सिंह ने पुरस्कार वितरित किया। इस दौरान डा. बेचन यादव, रविंद्रनाथ सिंह, डा. संजय, अरुण वर्मा, सोनू यादव, उमेश यादव, विनोद, आनंद कुमार, अनिल कुमार, चंद्रशेखर सिंह, रामबहादुर यादव व दिनेश यादव आदि मौजूद रहे। संचालन रागिनी व मनीष ने सुचारु रुप से संपन्न कराया