हॉस्टल के छात्रों ने की ताबड़तोड़ बमबाजी
इलाहाबाद : एसएसएल हास्टल में सोमवार को क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान ताबड़तोड़ बमबाजी से खलबली मच गई। मैच शुरू होने से पहले टशन में बम फोड़े जाने लगे। हालांकि बमबाजी में कोई जख्मी नहीं हुआ। खबर पाकर सीओ और इंस्पेक्टर पहुंच गए। मामले की शिकायत किसी ने नहीं दर्ज कराई। पुलिस बमबाजी करने वाले छात्रों को तलाश है। सीओ आलोक मिश्र ने विवि प्रबंधन के अधिकारियों को साथ लेकर रात में तीन हॉस्टलों में छापामारी कर पूछताछ की।
सर सुंदर लाल हास्टल में इन दिनों क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। सोमवार दोपहर हास्टल मैदान में मैच शुरू होने वाला था। इसी बीच हालैंड हाल और एसएसएल छात्रावास के लड़कों में कहासुनी हो गई। हलकी मारपीट के बाद टशन में दोनों हास्टलों के छात्रों ने ताबड़तोड़ बमबाजी कर सनसनी फैला दी। बम दूर फोड़े गए इससे कोई जख्मी नहीं हुआ। खबर पाकर सीओ आलोक मिश्र, इंस्पेक्टर अवधेश प्रताप फोर्स लेकर पहुंच गए। दोनों हास्टलों के छात्रों से पूछताछ हुई।
सीओ के मुताबिक, किसी ने बमबाजी करने वालों के बारे में कुछ नहीं बताया। बाद में इविवि प्रबंधन और हास्टल के पदाधिकारियों के साथ दबिश देकर पूछताछ की गई। छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले मेस के पास छात्र गुटों में विवाद हुआ था। उस दौरान हालैण्ड हाल छात्रावास के लड़कों की पिटाई की गई थी। घटना से नाराज हालैण्ड छात्रावास के दर्जन भर छात्र एसएसएल पहुंचे गए थे। बमबाजी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।