संस्कृति यूनिवर्सिटी छात्र-छात्राओं को संस्कृति सिखाती है – विद्या गुप्ता
साकिब अहमद
सिवान में आज संस्कृति यूनिवर्सिटी की सेमिनार का आयोजन शहर के नई किला स्तिथ एक निजी होटल के केम्पस में किया गया. सेमिनार में यूनिवर्सिटी काउंसलर गोयल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया. इस कार्यक्रम में जिले के सभी कोचिंग संचालक और कोचिंग के छात्र छात्राओ को मोमेंटन देकर संमानित भी किया गया. इस सेमिनार के द्वारा सिवान के छात्र-छात्राओं को कैरियर और सोशल मॉडल से जुड़ी बातें बताई गई।
वंही करियर कॉन्सरलर मोटिवेटर विद्या गुप्ता ने बच्चों को कैरियर और सोशल मॉडल से जुड़ी बेहद अहम बातें बताई उन्होंने कहा कि सिवान में सेमिनार करने का मकसद बच्चों को शिक्षा के लिए मोटिवेट करना और स्टडी के लिए प्रेरित करना साथ ही उच्च शिक्षा के लिए स्किल के साथ-साथ मानवता का पाठ पढ़ना भी बहुत जरूरी है।