बिना मान्यता के खूब फल-फूल रहे विद्यालय

संजय राय
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाकों में संचालित हो रहे बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय नर्सरी से इण्टर मीडिएट तक खूब फल-फूल रहे हैं ।और प्रदेश में चल रही योगी आदित्य नाथ की सरकार का ऐसे विद्यालय संचालकों पर कोई नियंत्रण नहीं लग पा रहा है ।

गौरतलब है कि कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में बिना मानक पूर्ण किए व बिना मान्यता लिए संचालित हो रहे विद्यालयों में न तो योग्य शिक्षक हैं जो पूर्ण ज्ञान दे सके ऐसे में नौनिहालों को आधा – अधूरा ही ज्ञान प्रदान कर रहे हैं । जबकि वहीं विद्यालय संचालक छात्रों के अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं ।

दूसरे तरफ बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित तथा योग्य शिक्षकों से परिपूर्ण सरकारी विद्यालयों में अपने बच्चों को भेजना अभिभावक अपनी बेइज्जती समझ रहे हैं , जबकि अंग्रेजी के नाम पर आधे-अधूरे व अपूर्ण अंग्रेजी मीडियम विद्यालयों में अपने नौनिहालों को को भेज कर अपना समय तथा धन दोनों बर्बाद कर रहे हैं ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *