जितना कूड़ा उठाएगी हरी भरी, उतना ही भुगतान
इलाहाबाद : शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने और बकाया भुगतान पर मंथन के लिए मंगलवार को महापौर अभिलाषा गुप्ता की अध्यक्षता में नगर निगम और हरीभरी के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें महापौर ने सितंबर 2017 को जारी शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि एजेंसी जितना कूड़ा उठाएगी, अब उसी के मुताबिक भुगतान होगा।
महापौर ने कहा कि जमीन का कूड़ा नगर निगम के सफाईकर्मी उठाते हैं। इसलिए अब उस कूड़े का भुगतान एजेंसी को नहीं किया जाएगा। वहीं, जितने कूड़े अड्डों से कूड़ा उठाया जा रहा है और जिन वार्डो में डोर टू-डोर कूड़ा (डीटीडीसी) कलेक्शन हो रहा है, उसी का पेमेंट होगा। महापौर ने एजेंसी के पास उपलब्ध संशाधनों के बारे में अधिकारियों से पूछा तो बताया गया कि दो दिन पहले खरीदे गए 50 नए रिक्शों को मिलाकर 180 हो गए हैं।
इसमें 100 निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। निगम ने ही 33 टाटा एस गाड़ी भी एजेंसी को दिया है। इतने संशाधनों में एजेंसी कितने वार्डो में डीटीडीसी कर पाएगी, पूरा प्रस्ताव बनाकर बुधवार को पेश करने के निर्देश महापौर ने दिए। उन्होंने कहा कि जितने भी वार्ड शामिल किए जाएंगे, उसमें शत-प्रतिशत डीटीडीसी सुनिश्चित करना होगा। वहीं, निगम द्वारा एजेंसी को दिए गए एक करोड़ के एवज में तीन किश्तों में 50 लाख रुपये की कटौती कर लेने पर एमडी अमित कुमार ने कहा कि इससे उनके हाथ कमजोर हो गए हैं। इसलिए कटौती पूर्व में तय 12 महीनों में की जाए।
इस पर कमिश्नर को संबोधित पत्र लिखकर देने के लिए कहा गया। ताकि उनकी सहमति पर आगे कार्रवाई हो सके। महापौर ने बताया कि शहर के सभी कूड़े अड्डों को हटाने के निर्देश एजेंसी को दिए गए हैं। लेकिन सबसे पहले मुट्ठीगंज में पंचमुखी हनुमान मंदिर, राजर्षि मंडपम और दरियाबाद पुलिस चौकी के समीप के कूड़े अड्डे हटाने के लिए कहा गया है।