शीतलहर ने बढ़ाई कंपकंपी, धूप बेअसर
इलाहाबाद: दो-तीन दिनों तक ठंड से कुछ राहत मिली ही थी कि मंगलवार को लोग शीतलहर से फिर कांप उठे। पछुआ बर्फीली हवाएं चलने से धूप भी बेअसर रही। लिहाजा, गर्म कपड़े से लदे होने के बावजूद लोगों को राहत नहीं मिली। उधर, सुबह घना कोहरा छाए रहने से लोगों को वाहन की बत्तियां जलाकर चलना पड़ा। शाम को भी सूर्य के ढलने के साथ ही कुहासा घना होता गया। नौबत ये रही कि रात में वाहन रेंगते हुए नजर आए।
दो-तीन रोज से दिन में अच्छी धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत रही, लेकिन मंगलवार को मौसम ने अचानक फिर करवट लिया। तेज बर्फीली हवाएं चलने से सुबह करीब नौ बजे तक वातावरण में कुहासा छाया रहा। इससे गलन भी काफी रही। करीब साढ़े नौ-10 बजे तक धूप निकली भी तो उसमें अन्य दिनों की तुलना में तेजी नहीं थी। ऐसे में गर्म कपड़ों से लदे होने के बावजूद लोग दिन में भी कांपते रहे।
स्कूलों में भी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम रही। सोमवार की तुलना में मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज हुई। अधिकतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस कम होकर 21.1 पर आ गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 0.1 डिग्री सेल्सियस कम होकर 5.8 पर आ गया। मौसम विज्ञानी डा. एसएस ओझा का कहना है कि पश्चिम की बर्फीली हवाएं चलने से अभी तीन-चार दिनों तक मौसम इसी तरह रहेगा। इसके बाद उत्तर दिशा में बढ़ रहे सूर्य के प्रभावी होने से ठंड से राहत मिलेगी।
तापमान एक नजर
एक जनवरी-15-8.9
दो जनवरी-14-8.9
तीन जनवरी-16.3-7
चार जनवरी-14.9-7.2
पांच जनवरी-14.1-5.7
छह जनवरी-18.5-6.1
सात जनवरी-22.2-4.5
आठ जनवरी-21.5-5.9
नौ जनवरी-21.1-5.8