मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखाता बलिया का गंगा घाट
बलिया ।। मकर संक्रांति के दृष्टिगत जहां वाराणसी, इलाहाबाद आदि गंगा घाटों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर की जा रही और इसमें काफी धन भी खर्च किए जा रहे हैं लेकिन बलिया मे मानो किसी का कोई ध्यान ही नहीं है। क्षेत्र के गंगा घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है तो चारों ओर पूजन सामग्री व पालीथिन फैले हैं। इन गंगा घाटों पर मकर संक्रांति के दिन हजारों लोग स्नान करते हैं। इसके बाद भी गंगा तटों की साफ-सफाई के लिए न तो ग्राम पंचायतें गंभीर हैं और न ही प्रशासनिक अधिकारी। गंगा घाट मझौवां-पचरुखिया, दुर्जनपुर, नौरंगा, बहुआरा, भुसौला, शिवपुर आदि घाटों पर मकर संक्रांति के दिन स्नानाíथयों की जबर्दस्त भीड़ होती है। इससे इन गंगा घाटों पर मेले जैसा दृश्य हो जाता है। बावजूद इसके इन घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ऐसे में साफ-सफाई नहीं होने से स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को काफी असुविधा होगी। क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी, डीपीआरओ सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह किया है कि मकर संक्रांति से पूर्व इन गंगा घाटों की साफ-सफाई की व्यवस्था कराएं।