11 एवं 12 जनवरी को निम्न गांवो मे होगा भूमि विवादो का निस्तारण
संजय ठाकुर
मऊ।। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर ’’श्रावस्ती माॅडल’’ के तहत भूमि विवादों के निस्तारण के लिए जनपद के 11 थानों में 22 टीमों का गठन किया गया है। सभी टीमों द्वारा गांवों में जाकर भूमि विवादों का निस्तारण किया जा रहा है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी 22 टीमों के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से पिछले दिनों में हुए निस्तारण मामलों की समीक्षा की गयी तथा निर्देश दिये गये कि गांवों में जाकरण सभी मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें।
यदि उस दिन निस्तारण नहीं होने पर अगले दिन जाकर मामलों का निस्तारण करेंगे। जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु के निर्देश पर सभी टीमांे द्वारा दिनांक 11 एवं 12.01.2018 को ग्राम सभा चकरा, कुड़वा, अलीनगर, खरगजेपुर, इन्दारा, कोपागंज, ख्वाजाजहांपुर, सहादपुरा, जैगवा, जमई, कासिमपुर, सुल्तानपुर उर्फ बनौरा, कुवरपुरवा, केशोपुर सुल्तानीपुर, धनौली रामपुर, बुढ़ावर, पिडउथ सिंहपुर, हरिगाॅव, सुयूफाबाद, सिरसा, काझा, हाजीपुर, में जाकर भूमि विवाद से सम्बन्धित सभी मामलों का निस्तारण किया जायेगा।