सिवान – बढ़ी ठण्ड में चोरो ने भी बढाया अपना कारोबार, इस बार निशाना किरना शाप
साकिब अहमद
सिवान (बिहार). कई दिनों से बढ़ी कडाके की शीतलहर के कारण लोग देर शाम होते ही अपने अपने घरों में चले जा रहे है, लेकिन इतनी ठंड में भी टकटकी लगाए चोर शीतलहर अपना चोरी का कारोबार बढ़ा रहे है। घटना सिवान के नगर थाना इलाके के मौलेश्वरी चौक स्थित अग्रवाल टोली का है। एक किराने की दुकान से चोर हज़ारो रुपये का किराने का समान चोरी करके चलते बने. मगर चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, चोरो की पूरी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।पीड़ित ने कैमरे की क्लिप पुलिस को उपलब्ध करवा दिया है.
अब देखना है कि फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस किस प्रकार से इस घटना का खुलासा करती है अथवा अन्य चोरी की घटनाओ की तरह यह भी ठन्डे बस्ते में चली जायेगी. चोरी की यह पहली घटना नहीं है, सिवान में इधर 10 दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है और सिवान पुलिस प्रशासन सिर्फ आश्वासन देने में लगी हैं