ट्रेन से गिरकर घायल हुआ मदरसा छात्र, छुट्टी बाद वापस जा रहा था मदरसा
उमेश गुप्ता.
बलिया : बिल्थरा रोड वाराणसी-भटनी रेल लाईन प्रखण्ड के बीच यहां तेन्दुआ रेलवे ढाला के समीप मोलवियात का सरफराज (17) नामक छात्र 12537 अप बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन से गुरुवार की प्रातः करीब 7.30 बजे नीचे गिर चोटिल हो गया और अचेत हो गया।
घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने उसे चोटिल हालत में उपचारार्थ सीएचसी सीयर पहुंचाया। इलाज दौरान उसकी हालत में सुधार है। चोटिल युवक आजमगढ़ के नवादा मुबारकपुर में सेराजुल उलूम मदरसा का छात्र है। चोटिल मु0 सरफराज पुत्र मु. सलाउुद्दीन विहार प्रान्त के मुजफ्फरपुर जिले के थाना पारु अन्तर्गत ग्राम मझवलिया का निवासी है। वह मदरसे की छुट्टी में घर जाकर वापस मुबारकपुर मदरसा जाने के लिए बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन से वापस हो रहा था। घटना की सूचना पाकर मु. सरफराज का मौसेरा भाई मु. गुलाम रब्बानी मुबारकपुर से यहां पहुंच चुका है। चर्चा रही कि वह बोगी के गेट पर बैठा हुआ था और झटका खाकर वह नीचे जमीन पर गिर गया था।