खून के रिश्ते हुवे पानी – झूठी शान की खातिर बाप भाई ने मिलकर कर दिया विवाहिता की हत्या
रविशंकर दुबे
रामपुर. जनपद के कैमरी थाना क्षेत्र स्थित कांगन नगला गांव निवासी जितेंद्र कश्यप को गांव की भावना गंगवार से प्यार हो गया दोनों ने साथ में पढ़ाई की उसके बाद अंतर्जातीय होने के कारण परिवार वालों के विरोध के चलते 2016 में दोनों ने लव मैरिज कर ली। जितेंद्र के मुताबिक भावना के परिवार वाले कई बार दोनों को मारने की धमकियां भी दे चुके थे। बाबजूद इसके दोनो ने अपनी गृहस्ती रामपुर में बसाई। धमकियों के सिलसिले के चलते दंपति ने सुरक्षा की मांग करते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया । वहीं रंजिश रख रहे परिजनों ने दोनों को अलग करने की साजिश रच डाली।
जीतेन्द्र के आरोपों के अनुसार बीती 10 जनवरी को जब जितेंद, भावना को रामपुर की तहसील मिलक जहाँ भावना संविदा पर स्वास्थ्य सखी के पद पर कार्यरत थी को मिलक लेकर जा रहा था तब भावना ने जितेंद्र को पीछा कर रही कार के बारे में बताया जिसके बाद जितेंद्र ने रास्ता बदल कर थाना शहजाद नगर के मड़ियांन उदय राज गांव के ओवर ब्रिज के नीचे से बाइक मोड़कर वापस रामपुर चल दिया तभी पीछे से आ रही आल्टो कार ने जितेंद्र की बाइक में टक्कर मार दी जिसके चलते दोनो दंपती रोड किनरे गिर गए वहीं पीछे से कार में आये भावना के पिता गुरदयाल और भाई सौरभ ने दोनों से मारपीट की औऱ भावना को कार में डाल अपहरण कर ले गए।
उपरोक्त संबंध में जीतेंद्र ने शहजाद नगर थाने पर भावना पिता और भाई के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराया जिसके बाद पुलिस ने छानबीन के दौरान मिले सूत्रों को जोड़कर गांव के ही एक व्यक्ति बन्ने की निशान देही पर जिला बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र से भावना की डेडबॉडी बारामद की। वही उक्त घटना को अंजाम देने के बाद भावना के पिता गुरदयाल और भाई सौरभ फरार चल रहे हैं।
क्षेत्राधिकारी वीर बहादुर सिंह ने बताया गांव के एक व्यक्ति बन्ने की निशानदेही पर बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में भावना की डेट बॉडी बरामद कर ली गई है। वही सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर फरार चल रहे दोनों मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।