पटना में बंद हुई जाम बस्टर सेवा, ट्रैफिक एसपी PK दास को शो कॉज नोटिस हुआ जारी…
सनी भगत.
पटना : राजधानी पटना में जाम बस्टर का नाम सुनते ही लोगों में हड़कंप मच जाता है. लोगों में एक अजीब सा खौफ इस जाम बस्टर के नाम से हो चुका था. राजधानीवासियों को इस जाम बस्टर की निजी कंपनियों द्वारा दिया जा रहा सेवा कोई खौफ से कहीं कम न था. मतलब यदि सफेद लाइन के अंदर भी आप गाड़ी पार्क किया हैं, तो उसे उठाकर उस पर चालान किया जाता था.
इसकी शिकायत न जाने कितने लोगों ने ट्रैफिक एसपी पीके दास और एसएसपी मनु महाराज से किया था. जैसे ही इन अनियमितताओं की खबर पटना की जोनल आईजी नैयर हसनैन खान और प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर को लगी तो तुरंत एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन कर दिया. कमेटी के गठन के बाद पटना वासियों से एसएसपी ने एक सुझाव जाम बस्टर के सेवा पर मांगा था.
जिसके बाद लोगों ने अपने अपने सुझाव पटना पुलिस के WhatsApp नम्बर और ईमेल ID के माध्यम से दिया था. जांच के क्रम में समिति ने यह पाया कि जाम बस्टर कंपनियों द्वारा भारी अनियमितता किया गया. सरकार को राजस्व की काफी नुकसान भी उठाना पड़ा. रिपोर्ट जैसे ही आईजी और आयुक्त को मिला तो तुरंत कार्रवाई करते हुए यह आदेश जारी किया. आदेश जारी करते हुए जाम बस्टर की सेवाएं बंद किया जाए. करोड़ों रुपए के राजस्व नुकसान के लिए ट्रैफिक एसपी पी के दास से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.