101 आवासीय बालिकाओं के साथ भोज कर मनाया समाजसेवी का जन्मदिवस
पलियाकलां-खीरी। सर्वेंट्स आफ इंडिया सोसाइटी के आवासीय छात्रावास में रहकर शिक्षा ग्रहण करने वाली एक सौ से अधिक बालिकाओं के साथ बसंतपंचमी व स्व0 भगवत सहाय के जन्मतिथि के अवसर पर उनके पुत्र व पुत्रवधू एस के श्रीवास्तव-निशा श्रीवास्तव द्वारा सहभोज कर मनाया गया।
बताते चलें कि स्व0 भगवत सहाय नगर के प्रख्यात समाजसेवी व स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन के प्रमुख रणनीतिकार रहे हैं उनके जन्मदिवस पर आवासीय बालिकाओं के साथ भोजन करने की सराहनीय परम्परा का शुभारंभ उनके पुत्र एस के श्रीवस्तव उर्फ गन्नू बाबू द्वारा विगत कई वर्षों से भव्यतापूर्वक किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान श्रीवास्तव परिवार के ओर से उर्मिल, डी के-रचिता, शैलेन्द्र-ममता, जय, खुशी, सौम्या, इंदू श्रीवास्तव , समाजसेविका सुहावनी शुक्ला, सुरेश चन्द्र बरनवाल, नेहा बरनवाल, वरिष्ठ पत्रकार एन के मिश्रा,पूर्वपालिकाध्यक्ष के बी गुप्ता सहित नगर के गणमान्यजन उपस्थित रहे।