आधार कार्ड फीडिंग मे लाये तेजी वर्ना होगी कार्रवाई

संजय ठाकुर

मऊ।। जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा आज प्रातः 10:00 बजे आधार फीडिंग के सम्बन्ध में पवन कुमार राय, सरवन राय, अभिनव सिंह, में0, के0डी0एस0 सर्विस प्रा0लि0, बी0-7, प्रथम तल, विभूति खण्ड, गोमती नगर लखनऊ, समीक्षा की गयी। उक्त समीक्षा में यह पाया गया कि दिनांक 24.01.2018 तक 5860 ही आधार कार्ड ही फीड कियें गये है और केवल पाॅच आपरेटर ही आधार कार्ड का फीडिंग कार्य कर रहे थे। जबकि अनुबन्ध के शर्ताें के अनुसार 22 आपरेटर उपलब्ध कराते हुए उनके लाॅगिन आई0डी0 के माध्यम से प्रत्येक दिन कम से कम 19132 आधार कार्ड फीड कराये जाने थे। जबकि ऐसा नही किया जा रहा था।

शासन द्वारा आधार कार्ड की फीडिंग हेतु 90 दिन अर्थात तीन माह का समय प्रदान किया गया है। शासन के शर्ताें से भली-भाति अवगत होते हुए भी आप द्वारा निविदा के माध्यम से आवेदन किया गया। एवं उक्त शर्ताें के अधीन आप द्वारा ही आधार फीडिंग का कार्य करने हेतु अनुबन्ध भी किया गया है। उक्त के बावजूद ही आप द्वारा आपेक्षित व्यक्ति से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार आधार फीडिंग का कार्य नही किया जा रहा है। जिससे अवधारित होता है कि आप द्वारा समयान्तर्गत उक्त कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण नही किया जा सकेगा। आपका उक्त कृत्य अत्यन्त ही असंतोष जनक है जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि आप द्वारा आज दिनांक 25.01.2018 को सायं तक आपेक्षित गति से प्रयाप्त मात्रा में आपरेटर लगाकर लक्ष्यनुसार कार्य में प्रगति नही लायी जाती है तो आपके एवं आपकी संस्था के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए संस्था को ब्लैक लिस्टेड भी करा दिया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी संस्था की होगी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *