प्रिया शॉफ्ट की फीडिंग से नाराज जिलाधिकारी ने कर्मी को निलंबित करने के दिए आदेश

अंजनी राय

बलिया : जिलाधिकारी ने पंचायत राज विभाग में होने वाले प्रिया शॉफ्ट की फीडिंग में घोर लापरवाही पर जिले स्तर पर फीडिंग का जिम्मा सम्भाल रहे प्रदीप शर्मा को निलंबित करने के एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डीपीआरओ को निर्देश दिया है कि इसकी समीक्षा करते रहें और फीडिंग की प्रगति ठीक करें। जिलाधिकारी गुरुवार को मनियर ब्लॉक का निरीक्षण कर रहे थे। तभी उनको प्रिया शॉफ्ट फीडिंग की स्थिति काफी खराब मिली। पूछताछ की तो बताया कि ज़िले स्तर पर प्रदीप शर्मा के द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है। शिकायत तो यहां तक मिली तो श्री शर्मा ही सभी ब्लॉकों की फीडिंग करा रहे हैं। इस पर उन्होंने डीपीआरओ को मौके से ही फोन कर निर्देश दिया कि तत्काल उनको सस्पेंड कर अवगत कराएं। साथ ही इस कार्य को जिम्मेदारी से किसी अन्य से कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कई कमियां मिलने पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी समेत कई कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। अभिलेखों की भी बकायदा जांच की। खामियां मिलने पर लेखाकार विनोद कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि तत्काल कार्य योजना बनाकर राज्य वित्त आयोग का पैसा जल्दी से जल्दी खर्च किया जाए, वरना सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी ।विकासखंड मे वाणिज्य कर का 1 .15 लाख ,निर्वाचन मानदेय 80 हजार ,आयकर का 64 हजार जमा है ,जिसे सम्बन्धित को न तो दिया ही गया है और न ही जमा किया गया है। इस पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि इसको तत्काल संबंधित को दिया जाए /जमा किया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायतो द्वारा मनरेगा मे कराए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली ।

उन्होंने विकास खंड के कई अनुभागों का सघन निरीक्षण तथा प्रिंटआउट भी निकलवाया। एडीओ पंचायत श्री भगवान प्रसाद कुशवाहा को भी कड़ी फटकार लगाई ।सहायक विकास अधिकारी पंचायत, डी एम के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए ।जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वह ग्राम पंचायतों में भेजी गई धनराशि का ग्रामवार विवरण प्रस्तुत करें।तकनीकी सहायको की मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा मे पाया कि पिलुई ग्राम मे मनरेगा मे 17 लाख व्यय हुआ है लेकिन मैटीरियल पर खर्च शून्य है।जिला अधिकारी ने कहा कि यह सन्देह पूर्ण लग रहा है, जिला अधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी मनरेगा के कार्यो की जांच कर रिपोर्ट दें। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी शशिमौलि मिश्र भी मौजूद रहे।

पीएचसी पर सफाई के दिए निर्देश
जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर का सघन निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देश दिए कि वह अस्पताल की सफाई उचित ढंग से करायें। दो सोलर लाइट अस्पताल मे लगवाने के निर्देश दिये। पीएचसी के पीछे बने सभी शौचालयों को तोड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि रास्ता साफ किया जाए। अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता व स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हासिल की। उपस्थित महिलाओं से बच्चों के टीकाकरण के बारे में जानकारी हासिल की। जननी सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन व भुगतान सम्बन्धी पूछताछ की।

मनियर थाने का लिया जायजा
जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने थाना मनियर का भी निरीक्षण किया। त्यौहार रजिस्टर, शस्त्र रजिस्टर सहित विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया। त्यौहार रजिस्टर मे विभिन्न त्यौहारो की प्रविष्टियों को देखा। कहा कि बसन्त पन्चमी त्यौहार के बारे मे यह दर्शाया जाना नहीं पाया गया कि मूर्तियो का विसर्जन कहां होगा। असलहो का रजिस्टर से मिलान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मिशन अंत्योदय के अंतर्गत चयनित ग्राम सरवार ककरघट्टी मे जनता चौपाल लगाकर गांव मे कराये गये कार्यो की जमीनी हकीकत को परखा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *