आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर आयोजन की शुरूआत

अंजनी राय

बलिया।। टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मनोरंजन कक्ष में आज 25 जनवरी को आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पांडेय, सीआरओ त्रिभुवन नाथ विश्वकर्मा, डीआईओएस राकेश सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय, प्राचार्य दिलीप श्रीवास्तव,समाज सेवी सिकंदर खा व अफसर आलम ने दीप प्रज्वलित कर इस आयोजन की शुरुआत की।

तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने बुके व पुष्प गुच्छ देकर एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट व आये हुए सभी अधिकारियों को सम्मानित किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघल अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाते हुए अपने संबोधन में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी,1950 को हुई थी। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमारे देश में मतदान का प्रतिशत घटता जा रहा है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि हमें जागरूक होना पड़ेगा और अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने इसमें महिलाओं की भागीदारी पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी, 2018 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओ का नाम जुड़ने का कार्य चल रहा है जिसने

फार्म-6 भरकर अपना नाम शामिल करा सकते हैं।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बालिका कुमारी असिता तिवारी, मुस्कान चौरसिया तथा तृप्ति सिंह द्वारा स्वागत व देश भक्ति गीत द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। नेहरु युवा केंद्र एवं संस्कार भारती के कलाकारों ने वरिष्ठ रंग कर्मी विवेकानंद सिंह के निर्देशन में लघु नाटक मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी का मंचन करते हुए यह संदेश दिया कि आगे आने वाले चुनाव में अपने मतदान का शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाना होगा। इस मंचन में चंद्र प्रताप सिंह बिसेन, जनयेजय प्रजापति, मोहन श्रीवास्तव, डॉ राजेंद्र भारती, अजीत गुप्ता व रोहित वर्मा ने सहभागिता निभाई। क्विज प्रतियोगिता में अनुराग सिंह को प्रथम व आदित्य गुप्ता को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर रुपये दो हजार का नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज की कला अध्यापक डॉ0 इफ्तेखार खा व लक्ष्मण प्रसाद द्वारा तीन श्रेणीयो में मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा- 6 से 8 तक में नाहिद प्रवीण को प्रथम, हिमांशु सिंह को द्वितीय तथा आशुभान तिवारी को तृतीय स्थान मिला। कक्षा- 9 से 12 में मो0 कैफ को प्रथम, निशा सिंह को द्वितीय व सत्यम शेखर को तृतीय स्थान मिला। स्नातक स्तर पर अजय कुमार यादव को प्रथम, बृजेश कुमार सिंह वर्मा को द्वितीय व जूही को तृतीय स्थान मिला। जिसे एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। आनश खान व धनंजय पाल को विशिष्ट स्थान मिला। उत्तम बी0एल0ओ0 का प्रमाण पत्र मो0 उजेर, ममता, मनोज कुमार निर्मल, रंजना पांडेय, शवेता मिश्रा, सविता देवी, आजरा खातून, मो0 असरद राजा, चन्द्रमा प्रसाद, हरिनारायण प्रसाद, ऋतमभरा पाण्डेय को एडीएम द्वारा देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मो0 सुल्तान खा, अख्तर, शीतला प्रसाद, लल्लन राम के साथ राष्ट्रीय सेवायोजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अजय कुमार पांडेय एवं सभी बीएलओ उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रेम शंकर सिंह ने किया।

जवानो को मतदान करने व जागरूक करने की शपथ

बलिया।। जिला कमांडेंट होमगार्ड गुरुचरण रावत द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 11:00 बजे होमगार्ड कार्यालय के प्रांगण में जवानों को मतदान करने एवं जनमानस को जागरुक करने की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट विश्राम सिंह यादव उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *