वाराणसी – सुबह अँधेरे सोचा उसने सो रही होगी पुलिस निकल जाऊगा आराम से गाँजा लेकर, धर दबोचा रामनगर पुलिस ने.
वाराणसी. अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की मुहीम शहर बनारस में जारी है. पुलिस की चुस्ती देख अपराधी भी एक से एक तरकीब निकाल लेते है मगर जहा हाईटेक अपराधी हो रहे है तो पुलिस भी उनकी काट करने को उनसे दो कदम आगे ही रह रही है. मौजूदा घटनाक्रम को ही देख ले. गणतंत्र दिवस की सुबह और वह भी 5 बजे सुबह एक शख्स ने सोचा कि पुलिस तो सो रही होगी, जागने पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में व्यस्त हो जायेगी, इस अँधेरे सुबह आराम से अवैध गांजा लेकर निकल सकते है. मगर हुआ इसका उल्टा और रास्ते में पैदल गश्त करते हुवे रामनगर थानाध्यक्ष का सामना हो गया. उसने सोचा की भाग चलते है, मगर पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया और आखिर अवैध गांजा बरामद कर लिया.
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचार के अनुसार आज अहले सुबह 5 बजे रामनगर थानाध्यक्ष विवेक कुमार श्रीवास्तव सदल बल किला रोड पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान सामने से आता एक युवक जिसके हाथ में प्लास्टिक का थैला था ने पुलिस को देख थैला छोड़ घबरा कर भागने लगा. पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर उसको पकड़ लिया गया.
प्लास्टिक थैली की तलाशी में उसके अन्दर अवैध गांजा बरामद हुआ. जिसका वजन कुल 1.750 किलो था. पूछताछ में युवक ने अपना नाम मिल्कीपुर, अदलहाट निवासी रमेश हरिजन बताया. पुलिस युवक को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार श्रीवास्तव, एसआई narendra कुमार मिश्रा सहित का. राहुल मिश्रा और दीवान बाबर खान शामिल थे.