गणतंत्र दिवस पर दरोगा ने बच्चों की ख़ुशी के लिये उनके साथ गाया गीत
मऊ. देश के सबसे बड़े पर्व गणतंत्र दिवस का उत्साह जोरो सोरो से रहा । स्कूल ड्रेस में सजे धजे बच्चे, हाथों में तिरंगा लेकर विद्यालय पहुंचे। विद्यालयों में भी बड़ा ही आकर्षक दृश्य नजर आया। तिरंगा थीम पर विद्यालयों में सजावट की गई थी। सिटी के नामचीन स्कूलों व महाविद्यालय में इस अवसर पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
घोसी रामलगन पीजी कॉलेज में भी गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में विशेष प्रातःकालीन सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा देश की स्वतंत्रता में बलिदान देने वाली विभूतियों को नमन किया। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर घोसी कोतवाली के एस आई राजन कुमार ने कई विद्यालयों में जाकर बच्चों को देश भक्ति की गीत सुनाए। एस आई राजन कुमार जब गीत गाने लगे तो विद्यायल के सभी बच्चे राजन कुमार के साथ एक धुन में गाने लगे। यह देखकर कर विद्यालय के प्रबंधन और अध्यापक भी गीत को गाने लगे। गीत खत्म होने के बाद राजन कुमार ने गणतंत्र दिवस की मुख्य बातों को बताए।