दुर्ग के नगर आयुक्त की तलाश में इलाहाबाद पुलिस की दुर्ग में छापेमारी
कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : तीन साल पहले शहर के धूमनगंज थाने मे दर्ज मुकदमे मे इलाहाबाद पुलिस छलाीसगढ़ के दुर्ग मे छापामारी को पहुंची है। इलाहाबाद पुलिस को ने दुर्ग के नगर आयुक्त (आइएएस) एसके सुंदरानी की तलाश है। गबन के एक मामले मे उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है। हाईकोर्ट ने आइएएस को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया तो धूमनगंज इंस्पेक्टर, दो दरोगाओ के साथ आठ सदस्यीय टीम लेकर छलाीसगढ़ पहुंच गए। हालांकि अभी नगर आयुक्त की गिरफ्तारी नही हो सकी है।
मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले आइएएस एसके संुदरानी वर्तमान समय मे छलाीसगढ़ के दुर्ग जिले के नगर आयुक्त है। उनकी पत्नी वर्ष 2015 मे शहर के धूमनगंज इलाके मे रहकर एक एनजीओ संचालित करती थी। आरोप है कि 28 लाख का गबन किया गया। मामले मे आइएएस एसके सुंदरानी के खिलाफ धूमनगंज थाने मे केस दर्ज हुआ। पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी कराने के बाद 82 की कार्रवाई पूरी की। मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो आइएएस की गिरफ्तारी का आदेश हुआ। इसके बाद इंस्पेक्टर कमलेश सिंह, दारोगा रवीद्र सिंह समेत तमाम पुलिस कर्मी गिरफ्तारी के लिए छलाीसगढ़ पहुंच गए। वहां शुक्रवार को आइएएस की तलाश मे दबिश दी गई।
सीओ सिविल लाइंस श्रीश चंद्र के मुताबिक, कोर्ट के आदेश पर सिटी कमिश्नर की तलाश मे पुलिस टीम छलाीसगढ़ मे छापामारी कर रही है। जल्द ही उन्हे गिरफ्तार कर यहां लाया जाएगा। धूमनगंज थाने मे दर्ज मुकदमे मे छलाीसगढ़ दुर्ग के सिटी कमिश्नर एसके सुंदरानी की तलाश है। हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी का आदेश दिया है। टीम छलाीसगढ़ पहुंची है।