पैसे न देने पर हैवान बना पति पत्नी और बच्चों को दिखाया खौफनाक मंजर
यशपाल सिंह
आजमगढ़।। चंदौली से पत्नी को मायका आजमगढ़ छोड़ने जा रहे पति ने रविवार की दोपहर बच्चों संग पत्नी को गंगा नदी में फेंकने का प्रयास किया। संयोग अच्छा था कि पति के कृत्य पर राहगीरों की नजर पड़ गई। पुलिस ने दंपती को थाने में बैठाया है।
बताया जाता है कि रविवार को सुबह बलुआ क्षेत्र के रामगढ़ निवासी संतोष अपनी पत्नी नीतू से कुछ पैसे मांग रहा था। पत्नी के इंकार करने से नाराज संतोष ने पत्नी के साथ मारपीट की और उससे बच्चों के साथ मायके जाने को कहा। पत्नी ने सैदपुर (गाजीपुर) तक छोड़ने के लिए कहा तो वह बाइक से चल दिया। क्षेत्र के तिरगांवा रामकरन गंगा पुल पर पहुंचते ही संतोष गाड़ी रोककर पत्नी व बच्चों को पुल से जबरन धक्का देने लगा। पत्नी व बच्चों की चीख-पुकार सुन राहगीरों की नजर पड़ गई। लोगों ने सौ नंबर डायल कर पुलिस को बुला लिया। बच्चों संग दंपती को पुलिस मारूफपुर चौकी ले आई और नीतू के मायके वालों को बुलाकर भेज दिया। संतोष के खिलाफ कार्रवाई को उसे बलुआ थाना भेज दिया गया। आजमगढ़ के सिधारी मुहल्ला निवासी स्व. नागचंद्रेश्वर प्रताप बारी ने मार्च 2014 में अपनी पुत्री नीतू की शादी रामगढ़ निवासी हीरालाल के पुत्र संतोष से की थी। दंपती को पुत्री श्रेया (3) व पुत्र कृष्णा (डेढ़ वर्ष) हैं।