स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रहा पलिया नगर पालिका प्रशासन
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी// पलिया कलां= एक ओर तो हमारे देश को स्वच्छ करने पर पूरी तरह से जोर दिया जा रहा है कि हर तरह से हमारा देश पूरी तरह से स्वच्छ हो जाये परंतु दूसरी ओर लखीमपुर खीरी जिले के पलिया क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलायी गयी स्वच्छ भारत अभियान को नगर पालिका प्रशासन पलीता लगाता नजर आ रहा है ।
आपको बता दे पलिया नगर के मोहल्ला माहीगिरान, इकरामनगर सहित कई मोहल्लों में गंदगी का अंबार लगा हुआ दिखाई दे रहा है जिसके कारण मोहल्ले वासियो खासा आक्रोश नजर आ रहा है । परंतु नगर पालिका प्रशासन सफाई पर कोई विशेष ध्यान नही दे रहा है । जिसके कारण मोहल्ले वासियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उधर मोहल्ला माहीगिरान के मेन चौराहा को सफाई कर्मियों ने कुड़ा घर बना कर रख दिया है जहाँ वह ठिलिया से पूरे मोहल्ले की गंदगी लाकर वहाँ जमा कर देते है ,वहाँ पर रहने वाले लोगों का आरोप है कि जब वह सफाई कर्मियों को वहाँ गंदगी डालने से मना करते हैं तो वह नहीं मानते और वह जल्द कूड़ा हटा लेने के लिए कह देते है परंतु वह गंदगी का अंबार हफ्तों वही लगा रहता है जिसके कारण वहां दुर्गध भी आने लगती है और मौसम के बदलते रूख को देखते हुए बिमारी फैलने का अंदेशा भी बढ़ जायेगा । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा कई बार इस बात की शिकायत नगर पालिका प्रशासन और तहसील दिवस में की परंतु अभी तक कोई कार्य वाही नही हो पायी है ।जिसके कारण मोहल्ले वासियों में खाशा आक्रोश व्याप्त हो गया है ।