हरकतों में नहीं हुआ सुधार, तो मिलेगा रेड कार्ड
कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : यदि आपकी हरकतों में सुधार नहीं हुआ तो अंतिम चेतावनी के तौर पर रेड कार्ड थमाया जाएगा। यह व्यवस्था उन लोगों के लिए लागू की गई है, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, पार्क और सार्वजनिक स्थानों पर छात्राओं, युवतियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक बार फिर एंटी रोमियो स्क्वॉड अलर्ट हो गया है। सोमवार से व्यापक अभियान चलाकर शैक्षणिक संस्थानों के आसपास मंडराने वालों शोहदों को पुलिस सबक सिखाएगी।
दरअसल, कुछ दिनों से शहर में छेड़खानी की घटनाएं बढ़ी हैं। तमाम शिकायतें भी पुलिस के पास आ रही हैं। ऐसे में छेड़खानी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एएसपी विनीत जायसवाल की अगुवाई में चार टीमें बनाई गई हैं। इनमें पुरुष के साथ महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सभी टीमों को अलग-अलग प्वाइंट दिए गए हैं, जिन पर नजर रखी जाएगी। खाकी के साथ ही सादे ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। शनिवार को टीम ने करीब सात लोगों को रेड कार्ड थमाया था। रविवार को इस संबंध में सभी टीमों को ब्रीफ किया गया। उन्हें कार्रवाई के संबंध में जरूरी निर्देश दिए गए। एएसपी के मुताबिक, गलत हरकत करने वालों को रेड कार्ड देने के साथ ही उनका नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर बाकायदा रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है।