थाना समाधान दिवस पर आये मामलो का हुआ निस्तारण
विनय यागिक
कोंच(जालौन) शासन के निर्देश पर चल रहे समाधान दिवस पर लोगो का मोह भंग होता जा रहा है और समाधान दिवस पर अब फरियादियो की भी संख्या घटती जा रही है कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित हुए समाधान दिवस पर अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी सुरेश सोनी और पुलिसक्षेत्राधिकारी रुक्मणी वर्मा के समक्ष तीन शिकायते आ सकी जिनमे रघुवर दास चेचा ने शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि ने अवैध कब्जा हटाने की गुहार लगाई अनुराग निवासी चमरसेना ने अपने सार्वजनिक चक्ररोड पर कब्जा मुक्त किये जाने की मांग श्यामसुंदर गुप्ता निवासी मालवीय नगर ने शिकायत की है कि एक व्यक्ति ने मुझसे रुपये ले लिए है मांगने पर वह लड़ने और जान मारने की धमकी देकर पैसा देने से मना कर रहा है उसने पैसे दिलाने की मांग की है
इस अवसर पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह एस एस आई मनोज सिंह दरोगा सुरेन्द्र कुमार सिंह हेड मुंशी मु०आजाद मुंशी श्याम चौधरी मुंशी शिवबरन सिंह मुंशी रामनिवास सिपाही ब्रजनन्दन जितेन्द्र चौधरी सतेंद्र सिंह सींसपाल कुंतल प्रदीप पाल अनिल कुमार लक्ष्मीनारायण शुक्ला विनोद कुमार महिला आरक्षी कुसुमलता तिवारी रश्मि राठौर लेखपालों में प्रेमनारायण मिश्रा प्रेमकिशोर मुखिया संजना कुमारी अंकिता श्रीवास्तव रंजना देवी केश कुमार मिश्रा अशोक राजपूत रणछोड़ यादव वीरसिंह ब्रजराज सिंह अशोक निरंजन अशोक परिहार नरेन्द्र गुप्ता ब्रजेश निरंजन महेश निरंजन रमेश निरंजन सुरेंद्र सिंह अनिल कुमार सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे
उधर कैलिया थाने में तहसीलदार भूपाल सिंह की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस पर चार शिकायते दर्ज की गई जिनमे तीन राजस्व विभाग की और एक पुलिस विभाग की आयी जिनमे दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया थानाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह दरोगा सुतीश कुमार दरोगा नरेश पाल सिपाही राजवीर सिंह लोधी विकास कुमार और सतीश कुमार लेखपाल कानूनगो मौजूद रहे इधर नदीगांव थाने में पुलिस क्षेत्राधिकारी रुक्मिणी वर्मा की अध्यक्षता में हुए इस समाधान दिवस पर पांच शिकायते प्राप्त हुई जिनमे दो शिकायते का निराकरण किया गया इस अवसर पर थानाध्यक्ष आर०के०त्रिपाठी दरोगा घनश्याम सिंह यादव दरोगा आर०पी०यादव सहित सम्बंधित लेखपाल और कानूनगो उपस्थित