कल से नवादा में होगी इंटर की परीक्षा, केंद्रों के बाहर सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
नवादा / सुमित भगत ( सन्नी )
छह फरवरी से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा को नकल विहीन व कदाचारमुक्त शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर डीएम कौशल कुमार ब पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने संयुक्त आदेश जारी कर46 एकजाम केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की है तथा 126 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है।
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वज्र वाहन तैनात रहेंगे 16 पदाधिकारी लगाए गए कश्ती के लिए नियंत्रण कक्ष से रखी जाएगी निगरानी केंद्रों के भीतर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर होगी भर्ती परीक्षा हॉल में मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना वर्जित फरवरी से यानि कल से होने वाली इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में होगी कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है इस बारे में निर्देश जारी किया गया एक तरफ से नजर रखी जाएगी निषेधाज्ञा लागू रहेगी।