अब कंट्रोल रूम में करें सीवरेज संबंधी शिकायतें
कानिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : सीवरेज संबंधी किसी भी तरह की शिकायतों के लिए अब कंट्रोल रूम बना दिया गया है। हालांकि, इस कंट्रोल रूम में सिर्फ डिस्ट्रिक्ट ए जोन के लोग ही समस्याएं दर्ज करा सकते हैं। कंट्रोल रूम का नंबर 9451374187 है।
शहर में डिस्ट्रिक्ट ए, बी, सी, डी, ई जोन बनाकर सीवरेज के कार्य कराए जा रहे हैं। लेकिन डिस्ट्रिक्ट ए में लार्सन एंड टुब्रो (एलएनटी) द्वारा सीवरेज के कार्य कराए जा रहे हैं। लोगों की सुविधा के लिए ही एजेंसी द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो सुबह नौ से शाम छह बजे तक कार्य करता है। कंट्रोल रूम में सीवर लाइन बिछाने के बाद कहीं सड़क नहीं बनी है, सड़क खराब हो गई है अथवा सीवर लाइन के कनेक्शन के लिए किसी कर्मचारी द्वारा पैसे की मांग की जा रही है, तो उसकी शिकायतें भी दर्ज कराई जा सकती हैं। बता दें कि डिस्ट्रिक्ट ए में कानपुर रोड से लेकर नवाब यूसुफ रोड के बीच सिविल लाइंस क्षेत्र, जानसेनगंज, मुट्ठीगंज, कीडगंज, चौक, मीरापुर, अतरसुइया, अटाला, दरियाबाद, सदियापुर आदि मुहल्ले शामिल हैं। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के महाप्रबंधक का कहना है कि अन्य एजेंसी के प्रतिनिधियों को भी कंट्रोल रूम बनाने के लिए कहा गया है।