गडकरी के लिए लग रहा जर्मन हैंगर पंडाल
कानिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी की सात फरवरी को प्रस्तावित इलाहाबाद यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। परेड ग्राउंड में गडकरी हजारों करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास करेंगे। मंत्री गडकरी के कार्यक्रम को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जोर-शोर से तैयारी कर रहा है। परेड ग्राउंड में बने स्थायी मंच की सफाई चल रही है। मंच एवं उसके सामने जर्मन हैंगर का वाटरप्रूफ पंडाल लगाया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल में आधा दर्जन से अधिक एलईडी लगेगी, जिसके जरिए प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश में अभी तक पूरी हुई सड़कें एवं प्रस्तावित कार्यो को सचित्र दिया जाएगा। मंच पर गडकरी के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सांसद, विधायक व एमएलसी भी मौजूद रहेंगे। जबकि मंच के सामने आम लोगों के बैठने का प्रबंध किया गया है। प्राधिकरण के परियोजना निदेशक पंकज मिश्र ने बताया कि मंत्री गडकरी के आगमन को लेकर हमारी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। हम तय समय से पहले सारा काम पूरा कर लेंगे।