वन विभाग की मिली भगत से पर्यावरण पर चल रहा आरा
रमिया बेहड खीरी// धौरहरा विकासखंड रमिया बेहड़ में पर्यावरण पर खुलेआम आरा चलाया जा रहा है वन विभाग कुंभकर्णी नींद में सो रहा है या फिर सब कुछ जानते हुए अपनी आंखें बंद किए हुए हैं सरकार पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए लाखों प्रयास कर रही है और लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है
मगर वन विभाग पर्यावरण संतुलन बिगड़ने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है इस का जीता जागता नमूना रमिया बेहड़ क्षेत्र में देखने को मिल जाएगा गांव रमिया बेहड़ हाइवे के किनारे राजेश्वरी देवी की बाग एक क्षेत्रीय ठेकेदार द्वारा काट डाली गई जो मामला वन क्षेत्राधिकारी के संज्ञान में भी था मगर कार्यवाही तो दूर उन्होंने ठेकेदार को बचा लिया और लकड़ी भी उठा दी दूसरा मामला ग्रामसभा चंद्रपुरा के मजरा भगहरपुरवा का है रमिया बेहड़ से हौकना जाने वाली रोड परभगहरपुरवा गाव के बाहर लगी आम की बाग में 15 हरे-भरे आम के पेड़ों को काटा जा रहा है कैसे बचे पर्यावरण जब विभाग उसे मिटाने पर लगा है