जियो रे नक़ल माफिया बाहुबली ! घर में लिखी जा रही थी इंटर की कापियां, आधा दर्जन गिरफ्तार
बलिया।। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की द्वितीय पाली में हिंदी सामान्य द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को मैरीटार स्थित एक विद्यालय के बाहर घर में लिखी जा रही एक दर्जन कापियां बरामद कीं। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं परमहंस इंटर कालेज सिसैंडकला में कक्ष निरीक्षक उमेश यादव की जेब से मोबाइल फोन मिलने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कार्यमुक्त कर दिया।
बताया जाता है कि बांसडीह क्षेत्र के मैरीटार स्कूल से कुछ दूरी पर एक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा चल रही थी। इसी बीच किसी ने परीक्षा केंद्र पर तैनात सिपाहियों को घर के अंदर कापी लिखे जाने की सूचना दी। इस पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान कोतवाल संजय त्रिपाठी भी पहुंच गए। पुलिस ने मौके से भीम सिंह निवासी मैरीटार, अंजनी यादव निवासी दरांव, पाले सिंह निवासी मैरीटार, शशि पांडेय निवासी मैरीटार, दीपू सिंह निवासी कैथवली, अमन सिंह निवासी बनकट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 12 कापियां व फोटो स्टेट पेपर बरामद किया। इन कापियों से ऊपर कोड वाला पन्ना गायब था। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।