बिगुल बजते ही बढ़ गई उप चुनाव की सरगर्मी
कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : फूलपुर लोकसभा उप चुनाव की रणभेरी बजते ही प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हो गईं हैं। उप चुनाव को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से नोडल अफसरों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही उन्हें चुनाव से संबंधित कार्यो की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। चुनाव से लेकर किसी प्रकार की समस्या अथवा शिकायत के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया गया है। शुक्रवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी हो गया।
नामांकन कराने से लेकर मतदान और मतगणना तक की व्यवस्था के लिए शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद ही तैयारी शुरू हो गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कुमार राय ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी केके वाजपेयी और मातहतों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इसमें चुनाव के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि सीडीओ सैमुअल पॉल एन को मतदान व मतगणना कार्मिक, स्टैटिक, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती के लिए नोडल अफसर बनाया गया है। उनके साथ जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत के इंजीनियर, सहायक निदेशक बचत, ट्रिपल आइटी के प्रोग्रामर, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक निदेशक कार्यक्रम, डीआरडीए के पीडी, जिला दिव्यांग अधिकारी को सहायक प्रभारी बनाया गया है। एसडीएम हंडिया को प्रशिक्षण का प्रभारी बनाया गया है।
एडीएम वित्त एवं राजस्व आरएस गुप्ता, एडीएम सिटी अतुल कुमार सिंह, एडीएम नजूल डॉ.चतुर्भुजी गुप्त, सीआरओ जीएल शुक्ला, एडीएम आपूर्ति अमरपाल सिंह, डीएसओ दिलीप कुमार, बंदोबस्त अधिकारी मातादीन मौर्या, मुख्य कोषाधिकारी अवनीश चंद्र द्विवेदी, डीडीओ आरयू द्विवेदी, डीआरडीए के पीडी डीपी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश सिंह, डीसी मनरेगा जगदीश त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट में संगम सभागार के बगल में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया। एडीएम नजूल डॉ.चतुर्भुजी गुप्ता को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। किसी प्रकार की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0532-2440515 पर कॉल कर सकते हैं।
जिलाधिकारी न्यायालय में नामांकन
उप चुनाव के लिए नामांकन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी न्यायालय में प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। इसके लिए काउंटर शनिवार को बनाया जाएगा। यहां सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र जमा हो सकेगा।
ईवीएम से कराया जाएगा चुनाव
फूलपुर लोकसभा उप चुनाव में भी ईवीएम से चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए लगभग तीन हजार ईवीएम और ढाई हजार के करीब वीवीपैट की व्यवस्था कर ली गई है। वीवीपैट पिछले दिनों गुजरात से मंगाई गई थी। ईवीएम और वीवीपैट का फर्स्ट लेबल चेकिंग (एफएलसी) का कार्य पूरा हो चुका है।