छत उखाड़कर किराने व मोबाइल शॉप में लाखों की चोरी
लोनी मंगलवार की रात अज्ञात बदमाश बैहटा हाजीपुर पुलिया के निकट स्थित दो दुकानों की छत उखाड़कर वहा रखी हजारों की नकदी व लाखों रुपए का सामान चुरा कर चंपत हो गए। घटना के मामले में पीड़ितों से प्राप्त ताहिर के आधार पर संबंधित थाना लोनी बॉर्डर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक राम बैहटा हाजीपुर निवासी सोनू पुत्र मोहनलाल की गांव की पुलिया के निकट मार्केट में ही किराना की दुकान है। जो मंगलवार के दिन रोजाना की भांति शाम के समय अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह के समय अपनी दुकान खोलने पहुंचे सोनू ने जैसे ही दुकान का शटर खोला तो दुकान का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ देख उसके होश उड़ गए। जिसकी छत भी उखड़ी हुई थी। जिसके रास्ते अज्ञात चोर उसकी दुकान में रखी नगदी व अन्य कीमती सामान चुरा कर ले जा चुके थे। पीड़ित ने दुकान मै चोरी हुई नगदी करीब 2 हजार रुपये व अन्य सामान की कीमत 50 हजार से अधिक की बताई है।
दूसरी और बदमाशों ने बैहटा गांव में ही रहने वाले जावेद पुत्र हाशिम की मोबाइल शॉप को भी अपना निशाना बनाया। जो उक्त दुकान की बराबर में ही स्थित है। अज्ञात बदमाशों ने उसी तर्ज पर दुकान की छत उखड़ते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। जो वहां रखे लगभग 1 लाख रुपये कीमत के मोबाइल व अन्य कीमती सामान ले उड़े। पुलिस ने उक्त घटनाओं के मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।